युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ढोल ढमाके के साथ पैदल यात्रा संघ पहुंचा कुर्जा मन्दिर
त्रयोदसी मेले में मां संच्चियाय के जयकारों से गुंजा कुर्जा मन्दिर
सैकड़ों मां के भक्तों ने लगाई हाजरी
बाड़मेर। बाड़मेर से 12 किलोमीटर दूर राष्टीय राजमार्ग 68 पर स्थित मालू गोत्रिय कुलदेवी के मन्दिर कुर्जा दर्शनाथ पैदल यात्रा संघ गुरूवार को माघ सुदी त्रयोदसी को प्रातः 7.00 बजे रवाना होकर माता के दरबार पहुंचा जहां मां के दर्शन व पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। मालू भाईपा समाज संस्थान के महामंत्री इजि. दिलीप जैन व कोषाध्यक्ष पारसमल मालू कवास ने बताया कि बाड़मेर से कुलदेवी श्री संच्चियाय माता मन्दिर पैदल संघ स्थानीय कल्याणपुरा माणक हॉस्पीटल से रवाना हुआ।
मालू भाईपा समाज संस्थान की ओर से निकाले गये इस 12 किलोमीटर दुर कुर्जा पैदल संघ सुरेश आरंग व मदन मालू, कैलाश सिंघवी के नेतृत्व में सैकडो युवक व युवतियो व बच्चो के साथ डीजे की धुन व ढोल-ढमाकों के साथ रवाना हुआ। मालू ने बताया कि माता के जयकारे के साथ पैदल संघ कल्याणपुरा, प्रताप जी की प्रोल, करमुजी की गली, चौहटन रोड, कुशल वाटिका होता हुआ मां संचियाय के रथ साथ कुर्जा मन्दिर पहुंचा। बाड़मेर सहित आस-पास से कई क्षेत्रो से हजारों मां के भक्त पधारे। मालू ने बताया कि मालू भाईपा समाज संस्थान की ओर से हर माह चान्दनी त्रयोदसी को विशेष मेले का आयोजन होता है।
गुरूवार को आयोजित मेले में प्रसादी व मेले का लाभ मालू भाईपा समाज द्वारा प्रेरित लाभार्थी भाईयों द्वारा लिया जा रहा है। इस मेले को चार चान्द लगाने के लिए मालू भाईपा समाज, मां संच्चियाय बालिका सेवा मण्डल व मां संच्चियाय युवा मण्डल सहित कई भक्त उपस्थित थे। त्रयोदसी के दिन कुलदेवी संच्चियाय माता की प्रतिमा को विशेष श्रंगार किया गया। त्रयोदसी के दिन मालू भाईपा समाज संस्थान के भाईयों सहित पुरे भारतभर से सैकड़ों माता के भक्त उपस्थित थे।