युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ठंड ने एक बार फिर यू- टर्न ले लिया है। उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी होने तथा चमोली एवं रुद्रप्रयाग जिलों के निचले इलाकों में बारिश होने से पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है। देहरादून समेत मैदानी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर आसमान में बादल छाये रहे।
बद्रीनाथ में रविवार से दो दिनों तक रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी हुई है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने कहा कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान और केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य के बड़े क्षेत्र बर्फ से ढक गए हैं। बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में काफी गिरावट हुई है।
वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार रात से हिमपात जारी है, जिससे विभिन्न इलाकों में हल्की हवाएं चल रही हैं। शिमला मौसम कार्यालय ने कुकमसेरी, लाहौल-स्पीति जिले (50 सेमी), केलग (15 सेमी), और किन्नौर के कल्पा (1.5 सेमी) में महत्वपूर्ण बफर्बारी की रिपोटर् दी है। इसके अलावा, चंबा के भरमौर में 11 मिमी बारिश हुई, जबकि मनाली में नौ मिमी, डलहौजी में पांच सेमी और चंबा में 4.5 मिमी बारिश हुई। पालमपुर, कांगड़ा, रिकांगपिओ (किन्नौर) और भुंतर (कुल्लू) में हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग ने राज्य में रेड अलटर् जारी करते हुए अंधड़, ओलावृष्टि, बारिश और भारी बफर्बारी की आशंका जताई है। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के निवास स्थान धर्मशाला और बिलासपुर में तापमान 11.2 डिग्री रहा, जबकि कांगड़ा में सबसे गर्म तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया।
चंबा और ऊना में नौ डिग्री, मंडी में 9.8 डिग्री और नाहन में 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के लिए ‘रेड अलटर्' जारी किया है, क्योंकि दो पश्चिमी विक्षोभ, एक चक्रवाती परिसंचरण और उत्तर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में प्रेरित जेट हवाएं अगले 24 घंटों में कई क्षेत्रों में बारिश या बफर्बारी ला सकती हैं।