युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बढ़ती उम्र के साथ जहां हर किसी की सुंदरता फीकी पड़ जाता ही वहीं प्रीति जिंटा के लिए यह कहना बिल्कुल ही गलत होगा। अपनी यूनिक ड्रेसिंग सेंस और फिट बॉडी के जरिए वह उम्र को मात देती हुई नजर आती हैं। आज बॉलीवुड की डिंपल गर्ल अपना जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में उनके इस खास दिन पर आपको एक्ट्रेस की कुछ ऐसी ड्रेसेज बताते हैं जिनसे आप वेडिंग या फिर पार्टी के लिए आइडियाज ले सकती हैं।
पिंक कलर के स्लीव्स सूट में प्रीति जिंटा एकदम कहर ढा रही हैं। कानों में हैवी ईयररिंग्स और बालों को खुला छोड़ उनका लुक देखने लायक है। ऐसे में यदि वेडिंग में आप कोई सिंपल सूट पहनने का सोच रही हैं तो प्रीति की इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।
ब्लैक कलर की इस साड़ी में भी एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। ऐसे में विंटर सीजन की वेडिंग में प्रीति जिंटा की यह साड़ी आप वियर कर सकती हैं। वेलवेट की यह साड़ी आपको ठंड से भी बचाएगी और स्टाइलिश लुक भी देगी।
रेड कलर का यह फर वाला गाउन आप चाहें तो किसी पार्टी में वियर कर सकती हैं। मैचिंग रेड लिपस्टिक और बालों में बन बनाकर आप भी एक्ट्रेस जैसी गॉर्जियस दिख सकती हैं।
घर में पार्टी है रखी है तो आप प्रीति जिंटा का यह सी ग्रीन सूट पहन सकती हैं। लॉन्ग फ्रॉक के साथ हैवी ईयररिंग्स, बालों को खुला छोड़ और हाथ में पोटली बैग लिए आप भी एक्ट्रेस जैसे गॉर्जियस दिख सकती हैं।
अगर आप बनारसी हैवी साड़ी पहनना चाहती हैं तो प्रीति की यह रेड-ब्लैक, गोल्डन वर्क साड़ी पहन सकती हैं। कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स, डॉर्क मेकअप और बालों को खुला छोड़ आप भी गॉर्जियस दिख सकती हैं।
प्रीति जिंटा का यह बॉडीकॉन ब्लैक गाउन आप पहन सकती हैं। कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स, रेड लिपस्टिक लाइट मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।