स्वच्छता के प्रति सतर्क रहें : दिनेश शर्मा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मथुरा। इंटरनेशनल लाइंस क्लब दिल्ली द्वारा वृंदावन में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया।इंटरनेशनल लाइंस क्लब श्री राधा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।जगह-जगह कपड़े के थैले बांटे गए ,स्कूल के बच्चों द्वारा एक रैली निकाली गई और जितना भी परिक्रमा मार्ग में कूड़ा पड़ा था उसका कूड़े को हटाकर सफाई अभियान चलाया गया।

 पूरी परिक्रमा मार्ग में थैली ,गंदगी, सबको हटा कर नगर निगम की गाड़ी में रखा गया । इस मौके पर श्री कृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे हिंदूवादी फलाहारी दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। दिनेश शर्मा ने कहा हम सभी का कर्तव्य है कि हम सभी स्वच्छता के प्रति सतर्क रहें और अपने आसपास गंदगी एकत्रित न होने दें। 

समय-समय पर ऐसे अभियान जरूरी है इससे लोगों को प्रेरणा मिलती है। हमारी ब्रज तीर्थ भूमि गौ लोक भूमि है। यहां गंदगी ना करें। महा पाप लगेगा। अभियान में क्लब की अध्यक्ष प्रीति होराजी ,रिचा शर्मा, राजेश पाठक ,नीरज शर्मा व दिल्ली के बहुत ही प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया।