युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मार्टिनगंज-आजमगढ़ : धान सभा क्षेत्र दीदारगंज के दुबावा में बुधवार को पूजा अर्चन के बाद निमंत्रण व अच्छत बितरण कार्य क्रम का आयोजन किया गया गांव बाजार में डोर टू डोर पहुंच कर अयोध्या में पूजित अक्षत का वितरण कर लोगों को 22जनवरी को जब अयोध्या में नव निर्मित भगवान श्री राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
उस दिन आप अपने-अपने घर पर दीपावली मनाए कार्य क्रम का नेतृत्व संयुक्त रुप से मुख्य अतिथि पुर्व मंडल अध्यक्ष सुख्खु ढरीकार मंडल महामंत्री शुशील गुप्ता ने कार्यक्रम की संचालन किया शोभा यात्रा में सैकड़ो राम भक्त श्रद्धालु महिला पुरुषों ने भाग लिया। इस अवसर पर आदि लोग उपस्थित थे वहा उपस्थित राजपत यादव राम-लखन राजभर लालधारी गौतम अमर विश्वकर्मा विनोद घरीकार रामानंद, संतोष, लालधारी,बइजयसंकर, राजकुमार आदी लोग की मौजूदगी थी।