युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष अर्हता दिनांक अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मतदेय स्थलों पर संबंधित भाग की निर्वाचक नामावलियां एक सप्ताह के लिए जन सामान्य के निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी।
उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ में आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर 2023 के समय 3635436 वोटर का नाम मतदाता सूची में शामिल था तथा जेण्डर रेसिया 897 था एवं 23 जनवरी 2024 को अन्तिम आलेख्य प्रकाशन के समय 3676053 वोटर का नाम मतदाता सूची में शामिल हो गया है तथा वर्तमान में जेण्डर रेसिया 901 है।
इसी के साथ ही 27 अक्टूबर 2023 को आलेख्य प्रकाशन के समय 18-19 आयुवर्ग के 7583 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल हुआ तथा वर्तमान पुनरीक्षण अवधि में 18-19 आयुवर्ग के 28663 मतदाता बढ़े हैं तथा अन्तिम प्रकाशन की सूची में 18-19 आयुवर्ग के कुल 36246 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल हुआ है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनगणना के अनुसार रेण्डर रेसिया 1017 है, राज्य का ईपी रेसिया 60.93 प्रतिशत, आलेख्य प्रकाशन के समय निर्वाचक नामावली में जनपद का ईपी रेसिया 66.04 प्रतिशत, वर्तमान समय में ईपी रेसिया 66.80 प्रतिशत है। पुनरीक्षण अवधि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 05 जनवरी 2024 तक प्रारूप-6 पर 103717 दावें, प्रारूप-7 पर 67576 आपत्ति एवं प्रारूप-8 पर 9142 दावें प्राप्त हुए।
उन्होने बताया कि आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में जनपद स्तर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दिनांक-21 अक्टूबर 2023, 30 नवम्बर 2023, 12 दिसम्बर 2023, 02 जनवरी 2024 एवं 10 जनवरी 2024 को बैठक आयोजित कर पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त दावें/ आपत्तियों से सम्बन्धित सूची प्रारूप-9, 10, 11, 11क एवं 11ख की हार्ड प्रति में उपलब्ध कराया गया तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के माध्यम से प्राप्त आयोग के दिशा-निर्देशों से राजनैतिक दलों को अवगत भी कराया गया।
उन्होने बताया कि दिनांक-27 अक्टूबर 2023 को आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली एवं पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त दावें/आपत्तियों की सूची प्रारूप 9, 10, 11, 11क एवं 11ख जनपद की वेबसाइट https://azamgarh.nic.in/deo-portal-azamgarh/ पर भी अपलोड है। इसी के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा आज कर दिया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बृजेश श्रीवास्तव तथा प्रेस एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।