युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
गोण्डा। शहर के मालवीय नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई एवं पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य उमाशंकर तिवारी,साकेत सम्भाग के सम्भाग निरीक्षक अवरीश कुमार की उपस्थिति में विद्यालय प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष रंजन शर्मा द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के संयोजक आचार्य सूर्यप्रताप पांडेय रहे।प्रधानाचार्य उमाशंकर तिवारी ने आए हुए अतिथियों व पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य व पूर्व छात्र उपस्थित रहे।