युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
लीलापुर,प्रतापगढ़। कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। एएसपी पश्चिमी संजय राय ने फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई किया। थाना समाधान दिवस में कुल ग्यारह शिकायतें आयी। जिसमें अफसरो ने मौके पर एक शिकायतों का निस्तारण कराया।
एएसपी ने मातहतो से कहा कि किसी भी प्रकार की घटनाओं में पारदर्शिता व तत्परता से कार्य करें। ऐसा न करने पर लापरवाह जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजस्व एवं पुलिसकर्मियों को मौके पर जाकर जमीनी विवाद में दोनो पक्षों की मौजूदगी में समस्याओं का निस्तारण कराये जाने की हिदायत भी दी। कोतवाल नीरज कुमार यादव ने थाना समाधान दिवस का संयोजन किया।