युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ । शैदा साहित्य मंडल आजमगढ़ के तत्वावधान में हरिहर प्रसाद पाठक द्वारा रचित पुस्तक इंद्रधनु मन के का विमोचन समारोह उनके आवास पठकौली पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार डॉ0 राजाराम सिंह साहित्य भूषण ने किया। कार्यक्रम के आरंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हरिहर पाठक द्वारा रचित सरस्वती वंदना के साथ हुआ । तत्पश्चात वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया सर्वप्रथम अखंड प्रताप दुबे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पाठक जी के अनवरत साहित्य साधना पर प्रकाश डाला ।
उसके पश्चात डॉक्टर ईश्वर चंद्र त्रिपाठी जी ने पुस्तक में वर्णित अनेक ऐसी रचनाओं का उदाहरण दिया जो समसामयिक के साथ-साथ समाज देश तथा साहित्य के लिए आधार स्तंभ है। डाक्टर प्रवेश सिंह ने कहा कि सेना की नौकरी करते हुए अनवरत साहित्य साधना में रत रहना अनुकरणीय एवं स्तुत्य है। डॉ0 जगदंबा प्रसाद दुबे ने अपने उद्बोधन में पुस्तक को आने वाले समय के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में बताया साथ ही पुस्तक में साहित्यकार एवं कवियों की साहित्यिक समीक्षा पद्ध रूप से होने की भूरी भूरी प्रशंसा की। डॉ0 मनीष मिश्रा ने पुस्तक को इस कालखंड का अप्रतिम पुस्तक बताया।
डॉ0 आशा सिंह ने कहा की पुस्तक में सभी प्रकार के रसों का समावेश है। अंत में अध्यक्ष डॉ राजा राम सिंह जी ने पुस्तक पर विस्तार से चर्चा किया उन्होंने पुस्तक के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने इसे कालजयी अनुकरणीय व्याकरण सम्मत पुस्तक बताया और पाठक जी को ढेरों ढेरों साधुवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव करुण ने किया। इस अवसर पर अनेक साहित्यकार एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे यथा डॉ मदन मोहन पांडे ,आदित्य आजमी, रुद्रनाथ चौबे, राजनाथ राज,राकेश पांडे सागर , आलोक शर्मा, राजेश कुमार अनंत,अजय कुमार पांडे ,स्नेह लता राय, इंदु श्रीवास्तव, सरोज यादव, जय हिंद सिंह ,महेंद्र मृदुल ,आनंद पाठक इत्यादि लोग उपस्थित थे।