युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या : राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। मंगलवार को रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का रैला उमड़ आया है। अयोध्या में भक्तों का सैलाब देखते ही बनता है। जानकारी के मुताबिक अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने दूसरे दिन भी रामलला के दर्शन किए और सोशल मीडिया पर अनुभव शेयर किया। बता दें कि अनुपम खेर को प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया गया था।
वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए लेकिन दूसरे दिन भी उन्होंने रामलला के दर्शन किए। अनुपर खेर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “कृपया अंत तक देखेरू कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया।भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा। लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था।जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, “भैया जी मुँह ढकने से कुछ नहीं होगा! राम लल्ला ने पहचान लिया!”