युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सैकड़ों गुरूभक्तों ने कुशल वाटिका पहुंच लिया आशीर्वाद
बाडमेर । राष्टीय राजमार्ग-68 बाडमेर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में वसीमालाणी रत्नशिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थाेद्वाकर आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा-02 का धोरीमन्ना से विहार करते हुए शुक्रवार को कुशल वाटिका में मंगल प्रवेश हुआ। जहां कुशल वाटिका ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया। कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी व कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि आचार्य भगवंत श्री जिन मनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. के मंगल प्रवेश अवसर पर वहां विराजमान कुशल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. परम पूज्या डॉ. विद्युत्प्रभा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा ने आचार्य श्री को वन्दना की।
आचार्यश्री के प्रवेश के अवसर पर ट्रस्ट मण्डल ने स्वागत कर अभिनन्दन किया और दर्शन वन्दन किया। आचार्य श्री प्रवेश के बाद जिनमन्दिर के दर्शन वन्दन कर माताजी म.सा. साध्वी रतनमाला श्रीजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर सुखशाता पुछने के बाद मांगलिक सुनाई। आचार्यश्री के शुक्रवार को कुशल वाटिका में विश्राम के दौरान सैकड़ों गुरूभक्तों का तांता लगा रहा और हर गुरूभक्त आशीर्वाद लेने के लिए कतार में लगे रहे। दर्शन के लिए बाड़मेर के गणमान्य नागरिकों ने दर्शन किए।
आज शनिवार को आचार्य कुशल वाटिका से विहार कर बाड़मेर नगर में प्रवेश करेंगें। बाड़मेर पहुंचने पर वीरचन्द, पवनकुमार, दिनेशकुमार शंकरलाल लालण परिवार द्वारा स्वागत किया जायेगा। बाड़मेर में चार दिन विश्राम के दौरान लालण परिवार के धार्मिक कार्यक्रम में निश्रा प्रदान करेंगें।