युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
फतेहपुर। मां भूईया देवी सेवा ट्रस्ट दक्षिणी मुराईन टोला फतेहपुर द्वारा कोरी समाज की विधवा/निराश्रित दिव्यांग महिलाओ एवं पुरुषो को अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अविनाश त्रिपाठी ने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, शिरोमणि संत कबीर, गौतम बुद्ध के चित्र पर मल्यार्पण कर कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्रीमती रामश्री, संपत्तियां, गायत्री देवी, रामकुमारी, मईकी सहित कुल 100 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये।
उन्होनें कहा कि यह कार्य पुनीत एवं समाज हित के लिए उपयोगी है, ऐसे कार्यक्रमो के माध्यम से गरीब, असहाय को मदद पहुंचाना हम सब लोगो का कर्तव्य है। इस मौके मुख्य ट्रस्टी आर0के0 वर्मा, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, चंद्र प्रकाश वर्मा, सुदामा, अभय राज सिंह, शिवराम, रामचन्द्र वर्मा, ओमप्रकाश, रामबाबू सहित समाज के लोग एवं अन्य उपस्थित रहे।