श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन जगमग होगा करनैलगंज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

निकलेगी भव्य शोभायात्रा, बंटेगा 11 कुंतल लड्डू का प्रसाद 

करनैलगंज/गोण्डा। आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छोटी अयोध्या के रूप में प्रसिद्ध करनैलगंज नगर को भव्य रूप से सजाने एवं विविध कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें क्षेत्र के सभी धार्मिक समितियां और संभ्रांत लोगों के बीच तैयारी पर चर्चा की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर के प्रत्येक घर पर श्री राम नाम के झंडे लगाने के साथ सौ से अधिक होर्डिंग प्रत्येक चौराहों पर करीब 40 फीट लंबी भगवान राम की होर्डिंग लगाने, पूरे नगर क्षेत्र में बिजली की झालरों एवं प्रत्येक मंदिर की सजावट करने के साथ-साथ 11 कुंतल लड्डू प्रसाद का वितरण करने तथा भगवान श्री राम की विशाल शोभायात्रा निकाली जाये। 

नगर के करीब पांच दर्जन मंदिरों को पूरी तरीके से सजाया जायेगा। नगर के प्रत्येक घरों में प्रकाश के लिए लोगों को जागरूक करके दीपावली का माहौल बनाने की व्यवस्था की जायेगी। बैठक में अरुण वैश्य, चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, सरदार जोगिंदर सिंह जानी, मोहित पाण्डेय, राहुल सिंह, अशोक सिंघानिया, पिंटू मिश्रा, शिवकुमार बाथम, कन्हैया सोनी, आशीष गिरि, दिनेश सिंह, राजू रस्तोगी, विश्वनाथ साह, संतोष पाण्डेय, संतोष यज्ञसैनी, घनश्याम तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।