जिलाधिकारी ने रोडवेज रैन बसेरा का किया निरीक्षण

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जरूमंदो को वितरित किया कम्बल

बहराइच । शीत लहर व ठंड से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शुक्रवार की रात्रि में रोडवेज बसस्टाप का निरीक्षण कर बस स्टाप पर स्थापित रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि रैन बसेरा में आने वाले निराश्रित असहायों व जरूरतमंदो को हर संभव सहायता मुहैया करायी जाय उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने बस स्टाप पर जरूरतमंदो को कम्बल का भी वितरण किया। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर एस.पी. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।