युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली। भाजपा में वर्चस्व को लेकर दो गुट इन दिनों आमने सामने हैं। गुरुवार को एक के बाद एक घटनाओं ने बीजेपी के अंदर सुलग रही चिंगारी को आग का रूप दे दिया है। पहले पार्टी के दो युवकों ने अपने ही पदाधिकारी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इधर पुलिस मौके पर पहुंची ही थी कि दूसरी ओर एक और युवक ने पार्टी के आईटी सेल जिला सह संयोजक पर मुकदमा दर्ज कराकर पार्टी की जमकर किरकिरी कराई है। इतना ही नहीं पथराव का भी आरोप लगाया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल जिला सह संयोजक सिद्धार्थ मिश्रा के विरुद्ध पार्टी के बूथ अध्यक्ष रमेश कुमार जोशी ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। मुकदमा दर्ज कराने वाले बूथ अध्यक्ष से पार्टी के बड़े नेता अंदर ही अंदर आक्रोशित है।
इस संबंध में जिला सह संयोजक सिद्धार्थ मिश्रा का कहना है कि रमेश जोशी आये दिन पार्टी के पदाधिकारियों को पीठ पीछे गाली देता रहता है। इसी बात के लिए उसको फोन कर समझाया था। जिसके बाद उसने मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं दूसरी घटना में बीजेपी युवा मोर्चा जिला कार्य समिति के सदस्य प्रदीप सिंह की चलती कार पर ब्लाक के समीप बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हर्ष पांडे उर्फ अंकुर और अर्पित सिंह ने ईंट पत्थर से हमला कर घटना को अंजाम दिया है।
पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि अपने निजी वाहन से सलोन की तरफ जाने के दौरान दोनों युवकों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया है।जिससे वह बाल बाल बच गए। दोनो घटनाओं से बीजेपी के पदाधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। इसके बाद से बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।