युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बहराइच । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शुक्रवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वियर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण कर मशीनों के रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि का जायजा लेते हुए सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि पूरी सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही ईवीएम वियर हाउस की समुचित साफ-सफाई, प्रकाश व भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रखी जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव सहित अपना दल (सोनेलाल) से गिरीश पटेल, एडवोकेट, कांग्रेस से गोपीनाथ, समाजवादी पार्टी से रामहर्ष यादव व सईद अहमद खां, भाजपा से सुनील श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।