युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
पिछले साल कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने प्यार के साथ शादी के बंधन में बंधे। इनमें से एक बॉलीवुड सेलेब्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी थे। कियारा और सिद्धार्थ बी-टाउन के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। लोगों को कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी ऑफ स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑन स्क्रीन भी बेहद पसंद है। वहीं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बाद अपना पहला न्यू ईयर साथ में सेलिब्रेट कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कियारा ने अपने पति सिद्धार्थ के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है।
विंटर वेकेशन में दोनों को खूब मस्ती करते देखा जा सकता है।कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों दिलों को जीत लिया है। जब उन्होंने फिल्म ‘शेरशाह’ में एक साथ देखा गया तो वे एक साथ इतने परफेक्ट लगे कि सभी उन्हें रियरल लाइम में भी देखने की बाते करने लग गए थे। आखिरकार कपल ने पिछले साल शादी कर ली। कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर समेत कई बी-टाउन कपल्स ने न्यू ईयर अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया है।
वहीं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो और वीडियो शेयर की है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी शादी के बाद पहला नया साल सेलिब्रेट कर रहे हैं। कियारा ने अपने पति सिद्धार्थ के साथ एक बहुत ही प्यारी सेल्फी पोस्ट की है। तस्वीर में कपल फजी जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं। बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच उन्होंने नए साल 2024 में स्नोबोर्डिंग करता देखा गया।
फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा,’काला चश्मा।’ बता दें कि कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं। फिल्म में दोनों को खूब पसंद किया गया था। वहीं, दर्शको को फिल्म भी बेहद पसंद आई थी और हिट साबित हुई। इसके बाद से ही कियारा लगातार अपने लुक से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।