नई दिल्ली। आइरा खान, आमिर खान और उनकी पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं। आमिर-रीना की लाडली आइरा 27 की उम्र में ट्रेडिशनल दुल्हन बनने जा रही हैं। आइरा ने कुछ दिन पहले ही लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज की थी और इन दिनों उदयपुर में उनकी ग्रैंड वेडिंग की रस्में हो रही हैं।
आइरा खान और नूपुर शिखरे की शादी की रस्में 7 जनवरी 2024 से ही शुरू हो गई हैं। म्यूजिकल नाइट के बाद सोमवार को आइरा की मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई थी। मेहंदी सेरेमनी के बाद शाम को आइरा और नूपुर की पजामा पार्टी थी। सोशल मीडिया पर पजामा पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।
8 जनवरी की शाम को उदयपुर में आइरा और नूपुर की पजामा पार्टी आयोजित की गई। आइरा की कजिन और आमिर खान की भतीजी जैन मैरी खान ने पार्टी से कई झलकियां इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में जैन पजामा लुक में मिरर वीडियो कैप्चर कर रही हैं। इसे शेयर करते हुए लिखा, "आइरा खान और नूपुर शिखरे की स्लम्बर पार्टी के लिए बहुत सारा प्यार।"
जैन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी दोस्तों के साथ गाना गा रही हैं और आइरा अपने पति नूपुर के साथ बेधड़क होकर अपनी धुन में नाच रही हैं। दुल्हन पजामा लुक में दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के साथ जैन ने कैप्शन में लिखा, "आइरा खान आप बहुत प्यारी हैं। नूपुर शिखरे आप लकी हैं। लकी मैन।"
पजामा पार्टी से आइरा के दूल्हेराजा नूपुर शिखरे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ शाह रुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने 'लुंगी डांस' पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान नूपुर और उनके दोस्त लुंगी लुक में भी नजर आ रहे हैं। सभी ने धमाकेदार डांस करके महफिल में चार-चांद लगा दिया। बता दें कि आइरा और नूपुर 10 जनवरी 2024 को उदयपुर में शादी करेंगे। 13 जनवरी को दोनों मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दे सकते हैं।