अंतरराष्ट्रीय स्तर के टीवी शो मिस्ट्री ऑफ़ मार्वलस में रवि कर्णवाल ने किया अभिनय

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। शहर के अभिनेता रवि कर्णवाल ने हिस्ट्री टीवी 18 की सीरीज श्रृंखला 2 और 3 मिस्ट्री ऑफ़ मार्वलस में अभिनय किया, जिसे इतिहासकार और विश्व प्रसिद्ध लेखक विलियम डेलिरिम्पल के द्वारा प्रदर्शित किया गया, इस श्रृंखला के लिए उन्होंने अपना अनुभव साझा किया, जिसमे त्रिपुरा के उनाकोटी की मूर्तियों के निर्माण की कहानी को दर्शाया, जिसमें कल्लु कुमार युवा मूर्तिकार का किरदार रवि ने निभाया है जिसको भगवान शिव एवं माता पार्वती के दर्शन होते हैं वो कल्लु कुमार को एक रात में एक करोड़ मूर्तियां बनाने के लिए कहते हैं, दर्शकों ने इनके अभिनय को सराहा, इसमें रवि कर्णवाल के साथी शुभम शर्मा एवं अभिनय कुमार ने भी अभिनय किया, शुभम शर्मा ने इब्राहिम आदिल शाह शासक की भूमिका निभाई । 

जिसको हिंदू हितेषी और बहुत बड़ा कला प्रेमी माना गया है। इस शो का उद्देश्य दर्शकों की एक नई पीढ़ी को भारत के अतीत की समृद्धि और विविधता में ले जाना है, जो भारत की अविश्वसनीय विरासत वाले स्थलों, संरचनाओं और चमत्कारों के लिए नए सिरे से सराहना को प्रेरित करती है। साथी कलाकारों नितिन एवं उनके गुरु योगेश पंवार , के.के गर्ग एवं आरआर7 एन्ड फिल्म प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि टंडन ने इनको सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।