अनियंत्रित कार खाई मे गिरी,एक की मौत, दो घायल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बेहट (सहारनपुर) : सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि महिला सहित दो घायल हो गए। पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें सहारनपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

 सोमवार की सुबह उत्तराखंड के कस्बा विकासनगर निवासी महेंद्र पुत्र रामपाल अपने परिवार के साथ सिद्धपीठ मां श्री शाकंभरी देवी दर्शन करने के लिए आया था। वापस लौटते समय अलीपुर बड़वाला के निकट उनकी कार के सामने अचानक बाइक आ गई, बाइक को बचाते समय श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिससे कार सवार 50 वर्षीय महेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि उसकी पत्नी मंजू व बेटा प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। 

हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को 108 एंबुलेंस से सीएचसी बेहट में  भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।