युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
गोण्डा। जिले के थाना मोतीगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अचलपुर निवासी अंकित तिवारी की हत्या के मामले को लेकर रविवार को राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से तहसीलदार को दिया गया। जिसमें राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने मांग किया है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाय और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर प्रमुख कार्यकर्ता राष्ट्रीय छात्र पंचायत के जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिला मीडिया संयोजक नीरज मिश्र, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अवधेश तिवारी, शैलेश तिवारी, विशाल वर्मा आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।