युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। सिद्धपीठ शिव बगलामुखी मंदिर का 21वां वार्षिकोत्सव विधिवत पूजन के उपरान्त आरम्भ हो गया। सर्वप्रथम पं. लोकेश दीक्षित पं.शुभम कौशिक एवं पं. कुलदीप शर्मा ने विधिविधान से कथा के यजमान पंकज गुप्ता, गौवर्धन धीमान, राहुल गिल, विकास अरोड़ा, अहिल्या द्विवेदी, पूनम सिंह, गौरव कश्यप , संगीता सैनी, डिम्पल सैनी, शशी सैनी आदि के द्वारा श्रीगणेश अम्बिका जी का पूजन कराया। श्रीमद्भागवत पूजन के पश्चात कलश यात्रा आरम्भ हुई। सबसे आगे धर्मध्वजा लिये नवयुवक चल रहे थे उनके पीछे गणपति जी की सवारी चल रही थी। मांगलिक वस्त्रों को धारणकर सौभाग्यवती महिलाएं अपने शीश पर मंगलकलश धारण कर चल रहीं थी।
धार्मिक भजनों के मधुरमय स्वर से वातावरण भक्तिमय हो गया। कलशयात्रा सिद्धपीठ शिवबगलामुखी मंदिर से आरम्भ होकर जगदम्बा मंदिर कपिल विहार से होते हुए वापिस बगलामुखी मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। श्रीमद्भागवत कथा शुभारम्भ करते हुए आचार्य पंडित रोहित वशिष्ठ जी महाराज ने कहा कि श्री मद भागवत पुराण भगवान का निवास स्थान है।
भगवान क्षीरसागर में सहस्रमुख शेषनाग के ऊपर शयन करते है ही भागवत रूपी भवन में भी भगवान का वास है जो फल भगवान के दर्शन का है वही फल भगवान की कथा के श्रवण का है। भागवत कथा भवबाधा का हरण कर भगवान की प्राप्ति कराती है। इसलिए भगवान के भक्त का परम कत्र्तव्य है कि वह भागवन के इस वाड्गमय विग्रह को नित्य नमन वन्दन और सेवन करें।
भगवान वांग्मय रूप है। ,इस अवसर पर हरिप्रकाश कसाना,विनोद भृंग, संजीव मित्तल, ओमसिह कश्यप, रामाश्रय द्विवेदी, रमेश चन्द पटवारी, सौरभ चौधरी, सुभाष शर्मा, राजेश्वर शर्मा मास्टर सूरजप्रकाश शर्मा, रामशरण, राहुल तोमर, सागर कश्यप, आशुतोष भृंग, हिमांशु चौधरी उषा चौहान, सुशीला देवी, ममता रूहेला, सहित असंख्य श्रद्धालु उपस्थित रहें।