युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
Grah Gochar 2024: ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, ग्रह अलग-अलग राशियों में भ्रमण करते हैं, जिसे ग्रह गोचर के नाम से जाना जाता है। ग्रह गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक या नकारात्मक रूप से पड़ सकता है। फरवरी का महीना शुरू होने जा रहा है। ऐसे में आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कि फरवरी माह में होने वाले गोचर किन राशियों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
शुक्र गोचर 2024
शुक्र ग्रह सौंदर्य, सुख, विलासिता का कारक माने गए हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, 12 फरवरी 2024, सोमवार के दिन शुक्र ग्रह, मकर राशि में से गोचर करने जा रहे हैं। इस दिन प्रातः 4 बजकर 41 मिनट शुक्र ग्रह का मकर राशि में गोचर होगा।
बुध गोचर 2024
बुद्धि और वाणी के कारक माने गए बुध ग्रह 01 फरवरी 2024 को मकर राशि में गोचर करने जा रहे है। इस दौरान गोचर का समय दोपहर के 02 बजकर 08 मिनट पर रहेगा। वहीं, 8 फरवरी, 2024, बुध ग्रह, मकर राशि में अस्त होने जा रहे हैं। वहीं, 20 फरवरी 2024, बुध गृह का कुंभ राशि में गोचर होगा। यह गोचर प्रातः 05 बजकर 48 मिनट पर होगा।
मंगल ग्रह गोचर 2024
05 फरवरी 2024, को मंगल ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे। जिस कारण मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर उपयोगी रहने वाला है। गोचर का समय रात्रि 09 बजकर 07 मिनट है।
शनि गोचर 2024
11 फरवरी 2024 को शनि ग्रह, कुंभ राशि में अस्त होने जा रहा हैं। इस दौरान गोचर का समय देर रात 01 बजकर 55 मिनट रहेगा।