युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नवाबगंज /गोण्डा । क्षेत्र के कल्यानपुर, चौबेपुर, चक्रशूल गांव के लगभग 500 जरूरतमंद लोगों को इस कहर बरपाती ठंड में राहत देने के लिए एसएमआई ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी डॉ0 हाफिज अली ने रविवार को कंबल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सच्चे दिल से की गई इंसान की सेवा ही खुदा की असली इबादत है। समाज के सक्षम लोगों को हर मुसीबत में लोगों की मदद के लिए खड़ा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष उनके द्वारा क्षेत्र के साथ-साथ कल्यानपुर, चौबेपुर और चक्रशूल गांव के हर जरूरत मंद व्यक्ति को कंबल दिया जाता है।
इसके साथ ही समय-समय पर आवश्यकतानुसार मदद करने का प्रयास भी किया जाता है। यह कंबल वितरण का कार्यक्रम तब तक जारी रहेगा जब तक कि हर जरूरत मंद को इसका लाभ नहीं मिलता। इस मौके पर लेखपाल कृष्णा कुमारी, कायम अली,लियाकत अली, राज नरायन यादव, राम बहादुर यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।