युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बहराइच । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विदाई समारोह में अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले प्रशासनिक अधिकारी कन्हैया लाल, अरेंजर विनोद कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक निर्मला मिश्रा व चतुर्थ श्रेणी कर्मी सुन्दर लाल व बिटाना देवी को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि सेवानिवृत्ति होना सरकारी सेवा का अभिन्न अंग है। अनुशासन के साथ सेवा करते हुए सेवानिवृत्त होना एक उपलब्धि है।
हमें पूरे अनुशासन और लगन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए ताकि सेवाकाल के दौरान हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुॅचा सकें। डीएम ने सीडीओ रम्या आर के साथ सेवानिवृत्त कामिर्कों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तक, स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा शेष सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं देते विदाई दी।
विदाई समारोह में मौजूद अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त कार्मिकों के कृतत्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए शेष मंगलमय जीवन की कामना की गयी। जबकि राजस्व कर्मी गुलाम अली शाह, भानू जायसवाल तथा बी.डी. सिंह ने रचनाओं के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी संदीप मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के पटल सहायक मौजूद रहे।