थाना पैलानी पुलिस द्वारा अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बांदा : पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर  अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 09/10.01.2024 की रात्रि को थाना पैलानी पुलिस द्वारा अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । 

गौरतलब हो कि थाना पैलानी पुलिस को रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम नरी से गिरफ्तार कर किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 05 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा व अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है । मुख्य अभियुक्त अनिल यादव के ऊपर जनपद मऊ में पहले से ही हत्या की कोशिश, चोरी आदि मामलें में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. अनिल यादव पुत्र बलिराज निवासी कोपा कोहना थाना कोपागंज जनपद मऊ । (मुख्य अभियुक्त )

2. सोमदत्त उर्फ अंकुल पुत्र जयध्वज त्रिपाठी निवासी गोखरही थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।

3. दिव्यांश उर्फ पप्पू अनुरागी पुत्र सौखीलाल निवासी पचनेही थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा ।

बरामदगी-

▪️05 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा

▪️01 मोटरसाइकिल (परिवहन में प्रयुक्त)

पंजीकृत अभियोग-

▪️मु0अ0सं0- 05/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पैलानी जनपद बांदा ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 श्री चन्द्रजीत यादव

2. कां0 विजय सिंह

3. कां0 प्रशान्त यादव

4. कां0 रजित यादव

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अनिल यादव उपरोक्त-

1. मु0अ0सं0- 577/13 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद मऊ ।

2. मु0अ0सं0- 579/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद मऊ ।

3. मु0अ0सं0- 324/13 धारा 363/366 भा0द0वि0 थाना घोषी जनपद मऊ ।

4. मु0अ0सं0- 53/14 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 थाना डोहरीघाट जनपद मऊ ।

5. मु0अ0सं0- 383/22 धारा 279/337/338 भा0द0वि0 थाना कोपागंज जनपद मऊ ।

6. मु0अ0सं0- 31/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोपागंज जनपद मऊ ।