युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बांग्लादेश की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतारा। ऐसे में बांग्लादेश की ओर से ओपनर सौम्य सरकार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेली है। उन्होंने 151 गेंदों में 111.92 के स्ट्राइक रेट से 22 चौके और 2 छक्के लगाकर 169 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि पारी के 49वें ओवर में निकोलस और ओ'रुरके ने पवेलियन भेजा।
इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी द्वारा घर से बाहर सबसे बड़ा 169 रन का स्कोर बनाया है। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एशिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले 2009 में क्राइस्टचर्च में सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 163 रन की नाबाद पारी खेली थी
इसके अलावा न्यूजीलैंड की धरती पर बांग्लादेश के 291 रन का स्कोर वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, अगर मैच की बात करें तो बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 10 ओवर की बीच ही अपने पहले तीन विकेट गंवा बैठी।
हालांकि समय-समय पर टीम के विकेट गिरते रहे, लेकिन सौम्या ने एक तरफ से पारी को संभालकर रखा हुआ था। ऐसे में टीम ने 50 ओवर में पूरी टीम 291 रन पर पवेलियन लौट गई। जवाब में न्यूजीलैंड की न्यूजीलैंड की शुरुआत दमदार रही। टीम की ओर से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। टीम ने 46वें ओवर की दूसरी गेंद पर 8 विकेट हाथ में रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया।