युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
डाड़ी व देवली में कथा श्रवण को उमड़े श्रद्धालु
लालगंज, प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के डाड़ी गांव में हो रही श्रीमदभागवत कथा में गुरूवार को श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में मगन दिखे। श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण रंग की पीताम्बरी वेश भूषा में भगवान द्वारिकाधीश का जन्मोत्सव पुष्पवर्षा कर मनाया। कथाव्यास पं. कौशलेन्द्रपति त्रिपाठी ने व्यासपीठ से नंदलाला प्रकट भये आज के भजन को सुर दिया तो कथास्थली जय कन्हैया लाल के शंखनाद में गूंज उठी। कथाव्यास ने कहा कि भगवान की कथा को सुनना मानव जीवन के लिए मोक्षदायिनी गंगा है।
उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से मनुष्य को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाया करती है। इधर लीलापुर क्षेत्र के देवली गांव में संत निवास में हो रही श्रीमदभागवत कथा में स्वामी इन्दिरारमणाचार्य जी ने कहा कि सत्य की प्रेरणा से किया गया कर्म सदैव विजय के हर्ष की अनुभूति प्रदान किया करती है। उन्होेंने कहा कि भगवान ने धर्म के राज्य स्थापना का सदैव मार्गदर्शन कर रखा है।
स्वामी इन्दिरारमणाचार्य जी ने श्रद्धालुओं से यह भी कहा कि भगवान की लीलाओं का स्मरण कल्याणमयी हुआ करती है। कार्यक्रम के संयोजक धर्माचार्य पं. ओमप्रकाश पाण्डेय अनिरूद्ध रामानुजदास ने कथाव्यास का मांगलिक अभिषेक किया। इस मौके पर संतोष भगवन, डॉ. गोकुल नाथ श्रीवास्तव, अनिल त्रिपाठी प्रवात, बीपी त्रिपाठी, संतोष पाण्डेय, अनीता पाण्डेय, प्रमोद दुबे, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।