युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बाबूपुर गांव के पास में एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। जिसकी जानकारी सुबह करीब 9 बजे ग्रामीणों को हुई । सुबह देखा कि गांव के देवीदास कुटिया के बगल में बाग के निकट एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ। और वही पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना महमूदाबाद कोतवाली पुलिस को दी।
उक्त घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान व वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद कुमार कटियार , उप निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार सिंह, राजेंद्र यादव समेत अन्य पुलिस बल द्वारा घटना के सम्बंध में मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की गई। और वहीं पर मौजूद लोगों से शव की पहचान कराई गई। लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी। जब शव की पहचान नहीं हो सकी। तब फोरेंसिक टीम समेत कई अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को भी उक्त मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम घटना की छानबीन करने में जुट गई ।और फॉरेंसिक टीम द्वारा महिला की चप्पल व चूड़ियों का सैंपल भी लिया गया। वहीं लोगों का मानना यह भी है कि महिला के गले में चोट के निशान पाए गए हैं ।
जिससे यह अंदेशा भी लगाया जा रहा है कि महिला की पहले फांसी लगाई होगी। और बाद में शव को शायद खेत में डाल दिया गया है। मृतक महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। और जहां पर मृतक महिला का शव पाया गया है वहां से लगभग 300 मीटर की दूरी पर बाबूपुर हाल्ट है और लगभग 100 मीटर दूरी पर रेलवे लाइन है। ऐसे में लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि महिला ट्रेन से सफर कर रही होगी या फिर यह महिला ट्रेन में समान बेचने का काम करती होगी। फिलहाल अभी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और वहीं महमूदाबाद पुलिस मृतक महिला के शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।