युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'खो गए हम कहां' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री की यह फिल्म अर्जुन वरैन सिंह के निर्देशन में बनी है। बीतों दिनों इस फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए थे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने उन दिनों को याद किया, जब वह अपने शुरुआती करियर में सबका प्यार पाना चाहती थीं। इसके अलावा अभिनेत्री ने अपने पिता चंकी पांडे के बारे में भी बात की।
अनन्या ने अपने पिता चंकी पांडे के बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों को खुश करने का स्वभाव उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला है। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं बिल्कुल उनके जैसी हूं, जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो यही सोचती थी कि मैं सबसे प्यार करूंगी, लेकिन इंडस्ट्री में मुझे किसी से प्यार नहीं मिला। मेरे समझ नहीं आता है कि क्यों कोई मुझसे प्यार क्यों नहीं करता।'
अभिनेत्री ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'जब मुझे एहसास हुआ कि हर किसी को अपने जैसा नहीं बनाया जा सकता, तभी से मैंने दुसरों से प्यार पाने की इच्छा को बदल दिया है। अब मैं सिर्फ अपने परिवार और खुद से प्यार करती हूं। मेरा ये नजरिया इस साल से ही बदला है, क्योंकि मैं ओरी की तरह नहीं दिखना चाहती हूं। मैं अब सिर्फ खुद पर काम करना चाहती हूं। मैं एक अच्छे इंसान की तरह अपना जीवन जीना चाहती हूं।'
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री फिल्म 'खो गए हम कहां' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अनन्या के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के जीवन पर आधारित है। फिल्म 'खो गए हम कहां' 26 दिसंबर, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।