युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
दो हत्यारोपी गिरफ्तार, 25 हजार का ईनाम की घोषणा की
सहारनपुर। थाना बड़गांव पुलिस ने हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी भाई सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद किया है। एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार के ईनाम की घोषणा की है।
उक्त जानकारी एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने आज रिवर्ज पुलिस लाईन स्थित सभागार में पत्रकारों को दी। एसएसपी ने बताया कि 30 नवम्बर 2023 को सतेन्द्र कुमार पुत्र बीरबल निवासी बडगांव ने थाने मे तहरीर दी कि उसके बेटे देवेन्द्र उर्फ टीटू पुत्र सतेन्द्र कुमार किसी अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना बडगावं पर मु.अ.स. 233/23 पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी।
उन्होंने बताया कि थाना स्वाट टीम, सर्विलांस, फील्ड यूनिट एवं डाॅग स्कवाॅड की मदद से अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये जिसमें सन्नी व जितेन्द्र कहीं भाग जाने की फिराक में नाग देवता मंदिर शिमलाना के पास नहर पुल पर है।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जितेन्द्र उर्फ दर्शन पुत्र सतेन्द्र निवासी ग्राम व थाना बडगांव, सन्नी पुत्र बीरेन्द्र निवासी नवादा थाना सरधना जिला मेरठ को नाग देवता मंदिर शिमलाना के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अभियुक्त सन्नी की दुकान ग्राम नवादा थाना सरधना जिला मेरठ से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल .32 बोर, मय एक जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में जितेन्द्र ने बताया कि वह दो भाई थे। उसके पिता सतेन्द्र पर करीब 36 बीघा जमीन है। दोनों भाई अलग-अलगक रहते हैं। वह सेक्टर 67 नोएडा में लैब में टेस्टिंग का काम करता है। उसके व उसके भाई देवेन्द्र के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था सिको लेकर पूर्व में भी हमारे बीच कई बार झगड़ा हो चुका है।
मैं 7-8 साल पहले अपने परिवार को बडगांव से लेकर अपनी ससुराल गांव नवादा थाना सरधना जिला मेरठ चला गया था उसके बाद उसने एक मकान किराये का मकान अपनी पत्नी व पुत्रियों को किराये पर रखा। जब भी वह गांव आता तो उसका भाई उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था। जिससे वह आजीज हो चुका था उसने अपने भाई को मौत के घाट उतारने को प्लान बनाया। और घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना बडगांव विशाल श्रीवास्तव, निरीक्षक संजीव शर्मा, एसएसआई ब्रजपाल सिंह, एसआई सौरव शर्मा शामिल रहे। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।