युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के थाना रेउसा क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात धमाका होने से एक मकान पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि धमाके के समय घर मे कोई नही था। जिससे किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। और उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल करते हुए घर मालिक से पूछतांछ शुरू की।
और वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पूरा मामला रेउसा थाना क्षेत्र के राजापुर कलां गांव निवासी सलीम मनिहार गोला बारूद बनाने का कार्य करते है और शादी विवाह अन्य पार्टी में दागने के गोला पटका बनाकर बिक्री करते है और सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात घर में मोबाइल चार्ज किया जा रहा था। पड़ोस में ही गोला बारुद भारी मात्रा में रखा था।
अचानक जोरदार धमाका हो गया। जिससे एक मकान तेज धमाका होने से मकान चकनाचूर होकर विखर गया। देर रात का धमाका इतना जबरजस्त था कि लोग अपने अपने घरों से निकलकर भाग निकलें। और वहां पर देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की।
और वहीं जब उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई, जिसमें पटाखा दगने से मकान क्षतिग्रस्त होने की बात प्रकाश में आई है और मकान मालिक ने भी यह स्वीकार किया है। उक्त घटना को लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।