युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
लहरपुर सीतापुर। जनपद सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर गंज के ग्राम प्रधान प्रेम पुत्र कल्लू राम ने उपजिलाधिकारी राखी वर्मा को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर निवासी अतीक पुत्र मुनीर खा व रमना फार्म स्थित एवीपी ईट भट्ठा मालिक द्वारा ग्राम लच्छन नगर से मिट्टी खुदाई कर ग्राम रायपुरगंज व भवानीपुर मार्ग होते हुए रमना फार्म स्थित ईंट भठ्ठे पर जाती हैं। जिसके चलते मिट्टी मार्ग पर गिरने से कीचड़ जैसी स्थिति बन जाती है।
पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाता है। उक्त मार्ग पर अधिक मात्रा में मिट्टी गिरने के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं। ग्राम प्रधान द्वारा कई बार इस मार्ग से मिट्टी ले जाने के लिए मना किया गया। तो उक्त भट्ठा मालिकों द्वारा एलानिया कहा गया कि मेरा परमिशन है इसलिए मिट्टी भट्टे पर ले जाऊंगा। तुम्हें जो करना है कर लो।
पीड़ित प्रधान ने बताया कि यदि समय रहते मिट्टी खुदाई व धुलाई का कार्य उक्त मार्ग से ले जाने के लिए मना ना किया गया। तो भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। उक्त ग्राम पंचायत के पीड़ित प्रधान ने दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से लहरपुर उपजिलाधिकारी को उक्त मामले से अवगत कराते हुए शीघ्र इसकी जांच कर भट्ठा मालिकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।