युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर में मिस बम से तांबा निकालते समय बम फट गया। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। हादसा थाना मिर्जापुर क्षेत्र के शाहपुर गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि गांव के पास फायरिंग रेंज है। जहां से कुछ बच्चे एक मिस गोला उठा कर ले आए। गले को तोड़कर उसमें से तांबा निकालने का प्रयास कर रहे थे। अचानक गोला फट गया।
हादसे में 15 वर्षीय हनीफ पुत्र जमील की मौत हो गई। जबकि एक भैंस भी हादसे का शिकार हुई। गोला फटने की आवाज से खलबली मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर गाडा के वन गुर्जरों के डेरे पर विस्फोट होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसडीएम बेहट दीपक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट शशि प्रकाश शर्मा और मिर्जापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिली कि यह बच्चा पास में ही फायरिंग रेंज से कुछ कबाड़ उठा लाया और उसमें से तांबा व पीतल निकालने का प्रयास कर रहा था। तभी यह घटना हो गई। उन्होंने बताया कि यह विस्फोटक सामान कहां से आया था, इसकी जांच की जा रही हैं।