युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बिजनौर। आर्य समाज बिजनौर के तत्वाधान में आयोजित आर्य महासम्मेलन के तीसरे दिन रविवार की प्रातः 8:30 बजे पूज्यपाद स्वामी सूर्यवेश जी द्वारा यज्ञवेदी पर यज्ञ संपन्न कराया गया। यज्ञ के मुख्य यजमान पूर्व ब्लाक प्रमुख फूल सिंह चौधरी व उनकी पत्नी श्रीमती मुकेश चौधरी तथा मनदीप चौधरी व उनकी पत्नी श्रीमती ज्योति तथा बिजनौर आर्य समाज के जिला प्रधान रावेंद्र सिंह व आर्य समाज के जिला प्रचार अधिष्ठाता मo तेजपाल सिंह आर्य रहे।
यज्ञ कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मीरा रानी, डॉ. रंजना, गरिमा सिंह, दिव्या पांडे, करुणा राठी, शिल्पी वर्मा, सुम्बुल जमील, सुषमा पटेल, डॉ. सत्येंद्र शर्मा अंगिरस, योगेश कुमार, उमेश कुमार, अमन सिंह आर्य, विद्या भूषण बिश्नोई, ब्रह्मपाल सिंह, योगेश शर्मा, आलोक भारद्वाज, विजेंद्र सिंह आर्य,अचल चौधरी, मा चंद्रपाल सिंह, राजपाल सिंह ब्रजेश्वरी देवी, डॉ विद्यासागर आदि अनेक आर्यजनों ने यज्ञ में आहुति देकर पुण्य लाभ कमाया।
तदोपरांत जिला प्रधान रविंद्र सिंह की अध्यक्षता, हरिप्रकाश शास्त्री के मुख्य आतिथ्य व डॉ. सत्येंद्र शर्मा अंगिरस आर्य के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में आर्य समाज के विद्वानों एवम भजनोपदेशकों द्वारा ईश्वर भक्ति से ओत प्रोत प्रवचनों व भजनों का गुणगान किया गया। जनपद की आर्य समाज इकाइयों से आए पदाधिकारियों द्वारा अपने- अपने विचार व्यक्त करते हुए आर्य समाज के सिद्धांतों व वैदिक सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने और आर्य समाज को मजबूत करने पर जोर दिया गया। स्वामी दयानंद सरस्वती जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारते हुए उनका अक्षरशः पालन करने की शपथ ली गई।
स्वामी सूर्य वेश जी ने अपने संबोधन में सभी से वैदिक सनातन धर्म एवं राष्ट्र के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया। दुर्व्यसनों से बचकर सदमार्ग पर चलने तथा बच्चों को संस्कारवान बनाने की अपील की। उन्होंने भगवान राम एवं भगवान परशुराम जी के जीवन चरित्र से शिक्षा लेकर दयालु, दानी,विनम्र स्वभाव वाला बनने तथा धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए यथा समय शास्त्र एवं शस्त्र का उपयोग करने के लिए भी जागरूक किया।
हरि प्रकाश शास्त्री ने अपने संबोधन द्वारा आर्य समाज पद्धति को अपनाते हुए शिक्षा का संचालन करने का आह्वान किया। महासम्मेलन के आयोजक एवं प्रांतीय मंत्री आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश विजेंद्र सिंह ने इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में जनपद के सभी आर्य जनों द्वारा दिए गए सहयोग एवं उनकी उपस्थिति,आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, दयानंद बाल विद्या मंदिर के समस्त स्टाफ, छात्राओं,पत्रकारों एवं अन्य सहयोगियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
अध्यक्षता कर रहे जिला प्रधान रविंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जनपद आर्य समाज से जुड़े लोग समभाव से कार्य करते हुए स्वामी दयानंद सरस्वती जी के बताएं नियमों/ सिद्धांतों पर चल रहे हैं। हम सबको नित्य प्रति यज्ञादि करते हुए वातावरण की शुद्धता, लोगों को निरोगी बनाए रखने एवं राष्ट्र के विकास के लिए प्रभु से प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने इस तीन दिवसीय महासम्मेलन की सफलता के लिए सभी के यथोचित सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।