युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
फतेहपुर। दिनांक 09.12.2023 को मा० विकास गुप्ता जी विधायक अयाह शाह की अध्यक्षता में विकास खंड असोथर के अंतर्गत ग्राम चककाजीपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ । विधायक जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 विधायक जी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जनता की भलाई के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से छूटे पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना, साथ ही जनता की भलाई के लिए जो योजनाएं चल रही है वह जन जन तक पहुंचे और नागरिकों को योजनाओ की जानकारी हो।
जिससे कि नागरिक जागरूक होकर योजनाओ का लाभ उठा सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में प्रत्येक गांव तक पहुंचकर नागरिकों को जागरूक करने साथ ही लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, महिलाओ, खेत, खलिहान के विकसित होने पर ही विकसित राष्ट्र की संकल्पना पूरी होगी । साथ ही किसानों को कृषि यंत्रों में ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कराकर लाटरी के माध्यम से अनुदान देकर यंत्र की खरीदारी कराई जा रही है।
देश की आधी आबादी में महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार दिन रात कार्य रही है। महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूहों के माध्यम से, उद्योग से जोड़कर, रोजगारपरक योजनाओ व उनके उत्पादों की बिक्री का बाजार में सही मूल्य दिलाकर उनकी उनकी आय बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस अभियान के तहत जनता की सरकार जनता के द्वार आकर योजनाओ से लाभान्वित करने के साथ ही जागरूक करने का कार्य मोदी जी की गारंटी वाला रथ (प्रचार वाहन) व कैम्प के माध्यम से किया जा रहा है।
डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए बिना भेद भाव के सबका साथ, सबका विश्वास, सबके प्रयास से कार्य कर रही है। इस मौके पर मा0 विधायक जी ने महिलाओं को पोषण किट वितरित की व विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को यथा-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण-पत्र का वितरण किये। खंड विकास अधिकारी असोथर ने विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।