एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा मदर्स वर्कशाप कार्यक्रम का हुआ संपन्न

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के ब्लाक रेउसा में एजुकेशन फाऊंडेशन मदर्स वर्क शॉप के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन सीतापुर की टीम विकास खण्ड रेउसा के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर नेवादा प्रथम में मदर्स वर्कशॉप किया।

जिसमें विद्यालय के सभी टीचर्स का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा और प्रथम संस्था से सी ई एम कांति यादव राकेश यादव के माध्यम से कार्य किया गया। जिसमें क्षेत्र की सैकड़ो माता बहनों में प्रतिभाग करते हुए माताओं और बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय हरिहरपुर नेवादा प्रथम के प्रधानाचार्य अजय कुमार और सहयोगी अध्यापक अजीत, रितेश ,विनय द्वीप यादव भी वहां पर बच्चों की पढ़ाई को लेकर बातचीत की। और बच्चों के प्रति आने वाले भविष्य के बारे में बताते हुए बच्चों को जागरूक करते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं भी की। 

और सभी माता बहनों से बच्चों को घर पर पढ़ने के लिए भी बताया गया कि जब तक आप लोग सहयोग नहीं करेंगे तब तक बच्चे अपना भविष्य बनाने में अधूरे रहेंगे आप लोग भरपूर बच्चों के भविष्य को लेकर पूरा सहयोग करें जिससे कि आने वाले कल में इन्हीं सभी बच्चों में से हो नहर बच्चे भी होंगे ऐसा बताते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया।