युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
भारत की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है, जहां टीम इंडिया 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. साउथ अफ्रीका के दौरे पर सबसे पहले भारतीय टीम टी-20 सीरीज खेलने वाली है जिसका आगाज 10 दिसंबर से होगा. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. भारत के ये दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में भारत के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत ने टेस्ट सीरीज को लेकर बात की है और उन दो खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है जो टेस्ट सीरीज में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
दरअसल, फर्स्ट स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू के दौरान श्रीसंत ने भारत के दो खिलाड़ियों को भारत का एक्स फैक्टर बताया है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए काफी अहम होंगे. पूर्व गेंदबाज ने रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया है बल्कि श्रीसंत को लगता है कि विराट कोहली और केएल राहुल टेस्ट सीरीज में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
श्रीसंत ने इसको लेकर बात की और कहा, "विराट कोहली, कोहली को किसी और को नहीं बल्कि खुद को साबित करते रहना पसंद है. मुझे लगता है कि वह एक ऐसा क्रिकेटर है जो वास्तव में गर्व के साथ मैदान पर खेलता है. अहंकारी तरीके से नहीं. मेरे लिए और विराट के लिए भी यह गर्व की बात है, मुझे यकीन है कि वह टेस्ट सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस करेंगे. इसलिए मैं विराट और केएल राहुल के साथ जाऊंगा, जो वहां भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं."
इसके अलावा रोहित को लेकर भी श्रीसंत ने बात की और कहा कि "वह एक स्ट्रीट-स्मार्ट क्रिकेटर है ." श्रीसंत ने आगे कहा, वह धोनी भाई की तरह है जो तुरंत मैदान से बाहर नहीं जाता है. भले ही गेंदबाजी उतनी बढ़िया न हो, भले ही फील्डिंग बेहतरीन क्यों ने हो. वह यह सुनिश्चित करता है कि वह मैदान पर रहकर सभी परिस्थितियों से लड़े और टीम को आगे लेकर आए. आप देखिए, विश्व कप में भी जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे वह उनके पास जाकर सुझाव मांग रहे थे.वो कप्तान के तौर पर शानदार है."
श्रीसंत ने कहा, "देखिए वह कप्तान जरूर है लेकिन टीम के खिलाड़ियों के साथ वह भाई की तरह है. वह टीम में खिलाड़ियों के साथ बिल्कुल आसानी से रहा है. एक अच्छे दोस्त की तरह वो अपने खिलाड़ियों को मानता है. इसलिए मुझे लगता है कि रोहित कप्तान के तौर पर वर्तमान में सर्वेश्रेष्ठ है."
टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा
भारत vs साउथ अफ्रीका पूरा शेड्यूल
T20 सीरीज
भारत Vs साउथ अफ्रीका, पहला टी20, 10 दिसंबर, डर्बन
भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20, 12 दिसंबर, जीकेबरहा
भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा टी20, 14 दिसंबर, जोहान्सबर्गफीॉफ
ODI सीरीज शेड्यूल
भारत Vsसाउथ अफ्रीका, पहला वनडे, 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग
भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे, 19 दिसंबर, जीकेबरहाॉर
भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे, 21 दिसंबर, पार्ल
टेस्ट सीरीज शेड्यूल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, 26 दिसंबर, सेंचुरियन
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट, 3 जनवरी, केप टाउन