जिला कांग्रेस महिला कमेटी की बैठक शीला भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़ : जिला कांग्रेस महिला कमेटी की मासिक बैठक कांग्रेस जिला पार्टी कार्यालय पर महिला जिला अध्यक्ष शीला भारती के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन जिला सचिव प्रेमा चौहान ने किया। बैठक में शीला भारती ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में महिला उत्पीड़न खाद्य मंहगाई गैस एवं आम जनता के लिए कमाई पढ़ाई दवाई पर बेहद चर्चा की गई। चर्चा की गयी भारतीय ने कहा कि अगामी 2024 के चुनाव में महिला को सशक्त रहना होगा। 

जिला महा सचिव कावेरी दूबे ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार महीने में 200का अनाज देकर के 800रूपये गैससिलेन्डर के नाम पर हर बार जनता से निकाल ले रही है। महिला नेत्री शमा खान ने कहा कि हमारी बहन घर से स्कूल तक हमेंशा भय से डरी रहती है। वर्तमान सरकार के पास इसका जबाब नहीं है। आगे रीना मौर्या ने कहा कि बुवाई के मौसम में खाद बीज और पानी की सरवत दिक्कत है। 

बैठक में मुख्य रूप से सरिता देवी, लक्ष्मीना यादव, बेगम अब्बासी, सरिता , राजभर सुनीता, मौर्या प्रभा देवी, सरिता देवी, मीना देवी, सुल्तान खॉन, करिश्मा, गीता गोड़, शान्ती यादव, मून्नू मौर्या, श्यामदेव यादव, वृजेश पाण्डे, शम्भू शास्त्री, प्रदीप यादव, नामी चिरैयाकोटी, अमर सिंह यादव ,आदि लोग मौजूद रहे। 

दिनांक-05.12.2023

भवदीय 

शीला भारती

अध्यक्ष

जिला कांग्रेस महिला कमेटी

आजमगढ़ उ0प्र0

मो0नं0-9455459809