युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
शाहरुख खान की तमिल डायरेक्टर एटली के साथ जवान सुपरहिट रही, तो रणबीर कपूर की तेलुगू डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ एनिमल कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। अनिल कपूर ने भी संदीप रेड्डी वांगा के साथ इस फिल्म में काम किया।
अब खबर है कि सुपरहिट फिल्मों की चाहत में सलमान खान और अक्षय कुमार समेत कई दूसरे सितारे भी साउथ के डायरेक्टर्स के साथ फिल्में करने की प्लानिंग कर रहे हैं।इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म की बात करें, शाहरुख की जवान का नाम सबसे आगे है।
वहीं साल की सबसे चर्चित फिल्म की बात करें, तो बेशक रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का नाम सबसे ऊपर होगा। इन दोनों ही फिल्मों में एक चीज कॉमन है कि इनके लीड हीरो बॉलीवुड से हैं, तो डायरेक्टर साउथ सिनेमा से हैं। जवान में शाहरुख खान और तमिल डायरेक्टर एटली की जोड़ी ने कमाल दिखाया, तो एनिमल में रणबीर कपूर और तेलुगू डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की जोड़ी छा गई।
इस तरह साउथ और नॉर्थ की ये जोड़ियां फिलहाल हिंदी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। न सिर्फ हिंदी पट्टी बल्कि साउथ डायरेक्टर के सहारे ये हिंदी फिल्में साउथ में भी अपनी पहुंच बना रही हैं। शाहरुख खान और एटली की फिल्म जवान ने करीब 650 करोड़ रुपए की कमाई करके सबको हैरान कर दिया। यही नहीं, यह 600 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली पहली फिल्म भी बन गई है।
खास बात यह है कि जवान साउथ के डब वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई (60 करोड़ रुपए) करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। खुद शाहरुख इसकी सफलता का क्रेडिट जवान के डायरेक्टर एटली को देते हैं। तमिल सिनेमा का जाना-माना नाम माने जाने वाले एटली ने इससे पहले तमिल में मर्सेल और बिजिलट जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।
वहीं किंग खान के साथ जवान से उन्होंने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है। उधर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और देशभर में 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।
साल 2019 में रिलीज हुई संदीप रेड्डी की पहली बॉलीवुड फिल्म, शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह ने भी करीब 280 करोड़ रुपए की कमाई करके फिल्म इंडस्ट्रीवालों को हैरान कर दिया था। बीते साल 2022 में आरआरआर और केजीएफ जैसी साउथ फिल्मों ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाया था। वहीं इस साल 2023 में साउथ के डायरेक्टर और बॉलीवुड के एक्टर्स की जोड़ी सुपरहिट रही।
जानकारों की अगर मानें, तो जवान और एनिमल जैसी सुपरहिट फिल्मों की सफलता को भुनाने के लिए उनके निर्माताओं ने पहले से ही इन दोनों फिल्मों के सीक्वल घोषित कर दिए हैं। साथ ही दूसरे बॉलीवुड सुपरस्टार भी अब शाहरुख और रणबीर की तरह साउथ के डायरेक्टर्स के साथ काम करके न सिर्फ सुपरहिट फिल्म देने की प्लानिंग कर रहे हैं, बल्कि वो साउथ डायरेक्टर के सहारे अपनी फिल्मों के साउथ की भाषाओं के डब वर्जन के लिए भी ज्यादा दर्शक तलाशना चाहते हैं।
खबर है कि इस साल रिलीज हुई अपनी दोनों फिल्मों किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने से निराश सलमान खान अब साउथ डायरेक्टर का साथ आजमाना चाहते हैं। पिछले दिनों सलमान खान के शेरशाह जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके तमिल डायरेक्टर विष्णु वर्धन के साथ फिल्म ऑपरेशन बुल पर काम शुरू करने की खबरें आई थीं।
इस फिल्म के निर्माता करण जौहर होंगे। चर्चा है कि यह फिल्म इंडियन आर्मी के एक कमांडो ऑपरेशन पर आधारित है। वहीं दूसरी ओर अपनी लगातार कई फिल्मों के अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के चलते अक्षय कुमार के भी अपनी सुपरहिट फिल्मों भूल भुलैया और हेरा फेरी के डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ एक और फिल्म में काम करने की खबर है।
बता दें कि मूल रूप से मलयालम सिनेमा से आने वाले प्रियदर्शन ने अक्षय के साथ कई फिल्में की हैं। अब यह जोड़ी अगले साल एक कॉमेडी फिल्म पर काम शुरू करने की प्लानिंग कर रही है, जिसकी निर्माता एकता कपूर होंगी।भले ही इस साल की दो बड़ी हिट फिल्मों में नॉर्थ के हीरो व साउथ के डायरेक्टर की जोड़ी सुपरहिट रही हो, लेकिन साउथ के डायरेक्टर और बॉलीवुड के हीरो की ट्रेंड नया नहीं है।
जाने माने तमिल डायरेक्टर मणिरत्नम ने हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म दिल से देकर की थी। इसके बाद उनकी गुरु और रावण जैसी फिल्मों को भी काफी पसंद किया गया।
इन दोनों फिल्मों में मणिरत्नम के हीरो अभिषेक बच्चन थे। वहीं तमिल डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत आमिर खान के साथ फिल्म गजनी बनाकर की थी, जो कि इसी नाम से बनी उनकी तमिल फिल्म की रीमेक थी।
गजनी की सफलता ने तहलका मचा दिया और यह हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी थी। वहीं इसके बाद मुरुगदास ने अक्षय कुमार को लेकर हॉलिडे फिल्म बनाई, जो कि उनकी सुपरहिट तमिल फिल्म थुपक्की की रीमेक थी। इसके अलावा अक्षय कुमार की हिट फिल्म गब्बर इज बैक के डायरेक्टर राधा कृष्ण जगरलामुडी थे।
इसके अलावा राधा कृष्ण ने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का भी डायरेक्शन किया था। हालांकि शूटिंग के दौरान विवाद होने के चलते फिल्म के कुछ हिस्से का डायरेक्शन खुद कंगना ने भी किया। न सिर्फ शाहरुख, आमिर और अक्षय बल्कि सलमान खान भी साउथ के डायरेक्टर्स का साथ आजमा चुके हैं। साल 2008 में करियर के खराब दौर से गुजर रहे सलमान खान की वापसी का क्रेडिट उनकी फिल्म वॉन्टेड को जाता है, जिसके डायरेक्टर तमिल व तेलुगू डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं।
बाद में प्रभुदेवा ने सलमान खान की दबंग 3 और राधे और अक्षय कुमार की राउडी राठौड़, सिंह इज ब्लिंग जैसी हिट फिल्मों का डायरेक्शन किया। इसके अलावा सलमान खान की एक और हिट फिल्म बॉडीगार्ड का डायरेक्शन मलयालम सिनेमा के डायरेक्टर सिद्दीकी ने किया था।