युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बांसडीह (बलिया) / विकास खण्ड क्षेत्र के दतिवड़ गांव में बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे के करीब अचानक लगी आग से एक झोपड़ी सहित हजारों रूपये का समान जल कर राख हो गया। वही इस आग में एक गाय बुरी तरह झूलस गयी । जानकारी के अनुसार दतिवड़ निवासी दयानन्द सिंह चौहान के फुस के घर में वृहस्पतिवार की दोपहर में अचानक आग लग गयी।
तथा देखते ही देखते घर के अंदर रखा रखा अनाज, कपड़ा, भूसा,बर्तन सहित अन्य समान जल कर राख हो गया। वही बगल में बधी एक कीमती गाय बुरी तरह जुलस गयी। आग की लपटे देख आस पास के लोग घटना स्थल के तरफ दौड़े तथा पानी डालकर किसी तरह घंटो बाद आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक सब कुछ जलकर आग में राख हो गया। वही इस घटना में एक गाय बुरी तरह झूलस कर कराह रही है। जिसे डाक्टर को बुलाकर इलाज करया जा रहा है लेकिन उसकी हालत चिंताजनक है। घर में आग लगने के वक्त घर के लोग खेतो में काम करने गये हुए थे। आग कैसे लगी पता नहीं चल सका।