युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. दरअसल, U-19 कूच बिहार ट्रॉफी में समित ने अपनी बल्लेबाजी का करिश्मा दिखाया है और 159 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली है जिसमें युवा बैटर ने 13 चौके और एक छक्का लगाया है, समित की बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. समित ने जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ मैच में कर्नाटक के लिए शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. हालांकि समित शतक लगाने से चूक गए लेकिन जिस ठहराव के साथ राहुल द्रविड़ के बेटे ने बल्लेबाजी की है उससे उनके भविष्य के लिए उम्मीद बंध गई है.
समित ने बल्लेबाजी के दौरान बिल्कुल उसी अंदाज में बल्लेबाजी की जिस अंदाज में उनके पिता द्रविड़ बल्लेबाजी किया करते थे. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडिये में समित कवर ड्राइव लगाते हुए दिख रहे हैं. उनका कवर में शॉट खेलने का स्टाइल बिल्कुल उनके पिता राहुल द्रविड़ की ही तरह है. समित की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स उन्हें दूसरा द्रविड़ बुलाने लगे हैं और साथ ही यह भी कह रहे हैं कि 'बेटा बड़ा नाम करेगा."
बता दें कि समित की शानदार बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक की टीम यह मैच एक पारी और 130 रन से जीतने में सफल रही तो वहीं गेंदबाजी करते हुए भी समित ने 2 विकेट चटकाए हैं. इस मैच में समित के अलावा कार्तिकेय ने 175 गेंदों पर 21 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 163 रन बनाए जिसके दम पर कर्नाटक ने 84 ओवर में 480/5 का स्कोर बनाया था जिसके बाद जम्मू कश्मीर की टीम केवल 170 रन की बना सकी.