युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो, सीतापुर : जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के महमूदाबाद रेउसा सम्पर्क मार्ग स्थित डफरा गांव के निकट बाइक व डम्फर में हुई जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने घायल बाइक सवार को सीएचसी महमूदाबाद भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम मयंक जयसवाल पुत्र दुर्गेश जयसवाल है जिसकी उम्र करीब 23वर्ष थी। युवक ग्राम बांसुरा थाना रामपुर मथुरा का निवासी था।
मृतक बांसुरा में ही शराब की दुकान पर कार्य करता था। वह दुकान के कार्य से ही घर से बैग में 5 लाख 48 हजार 4 सौ रुपए लेके निकला था। तभी डफरा गांव के निकट डंफर को ओवरटेक करने के चक्कर में चपेट में आ गया। उक्त घटना की सूचना पाकर सीएचसी महमूदाबाद पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।