गुरुकुल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए डीएम व एसपी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम

बहराइच । बुधवार को देर शाम गुरुकुल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक राजदेव सिंह व अन्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित शुभारम्भ किया। तदोपरान्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेशवन्दन व स्वागतगीत के साथ राजस्थानी डान्स, हनुमान चालीसा, डोला रे डोला, रैप माँ, महाभारत, गरबा, तेरी झलक, दीपावली स्पेशल राम सियाराम, शिव तांडव, कर हर मैदान फतह, जैसी करनी वैसी भरनी, गलती से मिस्टेक, नुक्कड़ नाटक, राधा कृष्ण, मैं निकला गड्डी लेकर, फॉर्मर, सोल्जर, असलम बाबा तांत्रिक, बेटी बचाओ, डांडिया, माँ बेटा, बम बम बोल, पंजाबी गीत, रैप गीत, होली गीत, लेजी डान्स जैसे गीत, नृत्य व नाटक की प्रस्तुति से मौजूद लोगों मंत्रमुग्ध किया गया।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी बहुत ज़रूरी हैं। क्योंकि ऐसे आयोजन से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश गुरुकुल जैसे स्कूल की बहुत आवश्यकता है। 

डीएम ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को शिक्षा दिलाते समय लड़की-लड़के में भेद न करें। बच्चे जहां तक चाहे उन्हें शिक्षा दिलायें। एसपी श्री वर्मा ने अंग्रेजी माध्यम से संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए गुरूकुल जैसे विद्यालय की स्थापना के लिए संस्थापक प्रबंधक राजदेव सिंह की प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों से पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा हासिल करने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा बच्चों के उत्साहवर्द्धन हेतु मेडल प्रदान किया गया। जबकि विद्यालय के प्रबन्धक विश्व हिंदू परिषद अवध प्रान्त के कार्यकारी अध्यक्ष राजदेव सिंह ने डीएम व एसपी सहित अन्य अतिथियों को यथार्थ गीता भेंट की तथा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, अभिभावक व आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। श्री सिंह ने वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य स्वाति सिंह सहित अंशुमा श्रीवास्तव, सृष्टि, शिवम, सूरज, सौरभ आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा एकेडमिक इंचार्ज सूरज प्रताप सिंह के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्र मान्या श्रीवास्तव व अथर्व सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार व प्रर्वतन के ओ.पी. सिंह, बजरंग दल गोण्डा के विभाग संयोजक शारदाकांत पाण्डेय, जिला संयोजक अयोध्या मनीष पांडेय, वीएचपी संगठन मंत्री बृज किशोर शुक्ला, व्यापारी नेता सुशील माहेश्वरी नूतन व राकेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य गंगूराम निषाद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे। वार्षिकोत्सव की तैयारी और देख रेख प्रधानाचार्य स्वाति सिंह सहित अंशुमा श्रीवास्तव, सृष्टि, शिवम, सूरज, सौरभ आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा।