युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ : शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत सीरपट्टी एवं लेदौरा, अतरौलिया के ग्राम पंचायत बासेपुर व सुखीपुर, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत चालकपुर व हिरनै गुलीगढ़, हरैया के ग्राम पंचायत जोकहरा व रामपुर देवारा, जहानागंज के ग्राम पंचायत सुहवल व सलेमपुर, मार्टीनगंज के ग्राम पंचायत फुलेश अहमद बक्श व आमगांव, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत अवडीहा इब्राहिमपुर व सिद्धा सुल्तानपुर, मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत शिवराजपुर व रानीपुर रजमो, पल्हना के ग्राम पंचायत सिघरी व नियामताबाद, पल्हनी के ग्राम पंचायत किशुनदासपुर व हरिपुर, पवई के ग्राम पंचायत मैनुद्दीनपुर, सलारपुर, उफरी व इटाकोहिया, फूलपुर के ग्राम पंचायत भदसर, सैदपुर, मुनौवरपुर व मीर अहमदपुर शहजादा, सठियांव के ग्राम पंचायत फखरूद्दीनपुर व रानीपुर, तरवां के ग्राम पंचायत मोकलपुर व भिलभिली, विकास खण्ड ठेकमा के ग्राम पंचायत इशहाकपुर व बागपुर में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा विकसित भारत बनाने का शपथ दिलाया गया।
इसी क्रम में दिनांक 20 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत नरफोरा व अल्लावा विक्रमडीह, अतरौलिया के ग्राम पंचायत एदिलपुर व मदनपट्टी, अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत दाम महुला व दाउदपुर, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत शाहपुर मौलानी व मधुबन, हरैया के ग्राम पंचायत गांगेपुर व परसिया, जहानागंज के ग्राम पंचायत लप्सिपुर व भुजही, मार्टीनगंज के ग्राम पंचायत पिपरौला व सूघरपुर, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत बीनापारा व मंजीरपट्टी, मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत मसूद पट्टी व रंजीत पट्टी, पल्हनी के ग्राम पंचायत महराजपुर व मतनपुर, पवई के ग्राम पंचायत नंदेसर, गद्दुपुर, हमीरपुर व रामापुर, फूलपुर के ग्राम पंचायत मीरअहमदपुर तिलक, अरनौला, सलाउद्दीनपुर व बेला, सठियांव के ग्राम पंचायत नीबी बुजुर्ग व कुकुड़ीपुर, तरवां के ग्राम पंचायत कुजरा व बनगांव, विकास खण्ड ठेकमा के ग्राम पंचायत ठेकमा व मैनपुर में वैन भ्रमण कार्यक्रम/कैम्प के माध्यम से लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक एवं लाभान्वित किया जायेगा।