साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा जागरुकता हेतु चलाया जा रहा अभियान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में सीतापुर पुलिस के द्वारा आमजनमानस में साइबर जागरुकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पिरामल फाइनेंस व कुछ अन्य एनजीओ के सहयोग से पुलिस द्वारा लगातार जागरुकता के प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार को सीतापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम अभियान की शुरुआत की गई, जो इस सप्ताह लगातार अलग अलग कस्बो/थाना क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक रहने व बचाव हेतु प्रेरित करेंगे। 

पुलिस कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह समेत कई अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह विभिन्न थाना क्षेत्रों में कराए जायेंगे। जिसमें दिनांक 04.12.23 को पुलिस कार्यालय/खैराबाद/कोतवाली नगर, 05.12.23 को लहरपुर, 07.12.23 को मिश्रिख में, 08.12.23 को बिसवां में तथा दिनांक 09.12.23 को कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में साइबर क्राइम के प्रति लोगों को अभियान के तहत जागरूक किया जाएगा।