रामलगन को समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर साथियों ने जताई खुशी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

लालगंज, प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर बुधवार को यहां तहसील अधिवक्ताओं ने साथी का सम्मान किया। विकासखण्ड लालगंज अन्तर्गत रायपुर तियांई निवासी रामलगन यादव स्थानीय तहसील में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। वह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भी रह चुकें हैं तथा समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं। समाजवादी पार्टी द्वारा उन्हें समाजवादी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने की जानकारी होने पर साथियों ने खुशी जतायी। 

तहसील परिसर में अधिवक्ता टीपी यादव, विकास मिश्र, प्रवीण यादव, राजेन्द्र विश्वकर्मा, विपिन शुक्ल, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संजीव, रोशन लाल सरोज, शहजाद अंसारी, अजीत यादव, अम्बुज पाण्डेय, अभय सिंह, विमल यादव, कमलेश वर्मा, रमेश वर्मा, कैलाशनाथ आर्य आदि अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर साथी अधिवक्ता रामलगन यादव का सम्मान किया और उन्हें बधाई सौंपी।