भाजपाईयों ने राहुल गांधी का पुतला फूंक प्रदर्शन किया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। संसद में तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गयी देश के उप राष्ट्रपति प्रदीप धनगड की मिमिक्री किये जाने से आहत भाजपाईयों ने आज कलेक्ट्रेट तिराहे पर राहुल गांधी का पुतला फूंक जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा सार्वजनिम माफी मांगने की मांग की।

इस अवसर पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस सदा से अपने अहंकार के चलते ओबीसी समाज का अपमान करती आई है उसी क्रम में घमंडियां गठबंधन के युवराज ने देश के महामहिम उपराष्ट्रपति का अपमान किया है जिसे भाजपा हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। 

इस अवसर पर पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा , महापौर डॉक्टर अजय सिंह, रामपुर विधायक देवेन्द्र निम, पूर्व महापौर संजीव वालिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती शर्मा, महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी हरप्रीत कौर,महानगर महामंत्री किशोर शर्मा व विपिन कुमार जिला महामंत्री पवन सैवेई व विजेन्द्र जन्धेड़ी, जगदीप सिंह, युवामोर्चा अध्यक्ष सत्यार्थ धीमान, मीडिया प्रभारी आशु सेठी, राहुल झांब,हितेश शर्मा, अमित सेठी, गौरव कपिल, संजय गर्ग, हन्नी वर्मा, मनोज नरुला,बब्बू पंडित,विवेक कौशिक, रौनक दुग्गल,शुभम चौहान, गौरांग अरोड़ा, टीटू वर्मा, शाने हैदर, मोबिन, जावेद गुज्जर, दीपक रहेजा, नीशा त्यागी,बीना बजाज समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।