युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुछ दुकानों व मकानों में चोरी करने के सफल व असफल प्रयास की घटना से नागरिक परेशान हो रहें है। और वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला पुरानी बाज़ार अंतर्गत हिमांशु कश्यप, मोहम्मद उमर, फारूख होटल, नीरज होटल, लल्लन पान वाले, सलमान राईन, मोहन पान वाले, मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद आसिफ, वकील आदि की दुकानों समेत कुछ घरों में चोरी की घटना हुई है।
और कुछ लोगों के यहां चोरी का असफल प्रयास ताला आदि तोड़कर किया गया है। और वहीं मोहल्ले वासियों का कहना है कि पहले स्थानीय पुलिस विभाग की ओर से गश्त की जाती थी। किन्तु अब गश्त न होने के कारण चोरी जैसी घटनाओं का अंजाम अज्ञात चोरों द्वारा दिया जा रहा है ।
और आए दिन थाना क्षेत्र में इन घटनाओं में बढ़ोतरी भी होने लगी है। और उक्त मामले को लेकर मोहल्ले वासियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से गश्त किए जाने की भी मांग को लेकर स्थानीय लोगों समेत पीड़ित दुकानदारों के द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। और वहीं सम्बन्धित से बात की गई तो बताया गया कि शीघ्र ही जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।