युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कप्तान सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी के दम पर भारत ने तीसरे और आखिरी टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया। पारी के आखिरी ओवर में भारत ने तीन विकेट गंवाए। कप्तान सूर्या शतक लगाने की अगली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा रन आउट हुए और जितेश शर्मा हिट विकेट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने हिट विकेट के साथ ही अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कराया। वह टी20 इंटरनेशनल में हिट विकेट होने वाल पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
वॉनडर्स स्टेडियम में खेले गए आखिरी टी20 मैच में भारत की पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा बड़ा शॉट मारने के चक्कर में क्रीज के काफी अंदर चले गए और वहां उनका जूता स्टंप से टकरा गया, जिससे बेल्स नीचे गिरी और वह हिट विकेट आउट हुए। जितेश शर्मा हिट विकेट आउट होने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले टी20 इंटरनेशनल में केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, हर्षल पटेल, श्रेयस अय्यर हिट विकेट हो चुके हैं।
क्या कहता है नियम?
हिट विकेट के बारे में नियम 35.1.1 के अनुसार, गेंदबाज के डिलीवरी स्ट्राइड में आने और गेंद के खेल में रहने के दौरान बल्लेबाज का बल्ला या शरीर का कोई हिस्सा स्टंप में लग जाता है और बेल्स गिर जाती है, तो ये हिट विकेट माना जाता है। सीधा मतलब ये कि गेंद खेलते वक्त अगर रन लेने के समय के दौरान स्ट्राइकर बल्लेबाज अपनी बेल्स गिरा लेता है तो उसे हिट विकेट दिया जाता है।
दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत को 106 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया। मैच में 202 रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। कुलदीप यादव ने पांच विकेट तो जडेजा के नाम दो और मुकेश-अर्शदीप को 1-1 विकेट मिला। मैच में बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक जमाया था।